¡Sorpréndeme!

पंजाब में पीएम की जान को कोई खतरा नहीं था |CM Channi Denied Any Threats To Life Of PM |Top 10 News

2022-01-06 9 Dailymotion

#CMChanni #PMModiThreats #Punjab
Punjab CM Charanjit Channi ने गुरुवार को फिर दोहराया कि पांच जनवरी को Prime Minister Narendra Modi की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार कोई अफवाह न फैलाएं। पंजाब में पीएम की जान को कोई खतरा नहीं था। मैंने पीएम से बात करने का अनुरोध किया है। वे मेरे सम्माननीय हैं और मैं उनकी लंबी उम्र की दुआ करता हूं। पंजाब पुलिस की इसमें कोई गलती नहीं थी। एक छोटी बात का बतगंड़ बनाया जा रहा है।